खूंटी: खूंटी-तोरपा रोड पर पेलौल ईंट भड्ठा के पास गुरुवार को ट्रक की चपेट में आकर मुरहू थाना के पेलौल गांव निवासी जयप्रकाश तिड़ू(28) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसी गांव के हेनरी टोपनो और टॉमस टोपनो(बंदगांव निवासी) घायल हो गये। दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार जयप्रकाश अपने दो दोस्तों के साथ खेत से मटर तोड़कर पेलौल गांव जाने के लिए सड़क पर कर रहे थे। उसी दौरान तेज गति से तोरपा की ओर से आ रहे एक ट्रक ने जय प्रकाश को अपनी चपेट में ले लिया।
इससे उसकी मौत हो गई, जबक उसे दोस्त भी घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मुरहू के थाना प्रभारी विक्रांत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।