न्यूज़ अरोमा गोड्डा: जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के बरन ग्राम में अवैध बालू उत्खनन की सूचना पर छापामारी करने गई पुलिस पर बालू माफिया के लोगों ने पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया।
पुलिस ने कई लोगों काे नामदज करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी बलिराम रावत ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस जब बरन गांव पहुंचे तो रास्ते में बालू लदे तीन ट्रैक्टर मिले।
पुलिस देखते ही ट्रैक्टर चालक चालू ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए।
इसके बाद पुलिस जब ट्रैक्टरों को अपने कब्जे में लेकर थाना लाने लगे तो बरन गांव से दर्जनों लोगों ने पत्थर और लाठी लेकर पुलिस की ओर दौड़ पड़े।
किसी अनहोनी की आशंका में पुलिस ट्रैक्टर वहीं छोड़कर वापस आ गई।
थाना के संबंध में थाना अवर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के लिखित आवेदन पर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने गांव के मिथुन यादव, जैकी यादव, रूकमा मंडल, चमरू मांझी, मदन यादव, रंजीत यादव, सहित दर्जनभर अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है।
थाना प्रभारी बलिराम रावत ने बताया कि पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में लगी है।