पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने बृहस्पतिवार को बिहार के अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक गुलाब यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। आगामी विधान परिषद चुनाव में यादव ने अपनी पत्नी को बागी उम्मीदवार के तौर पर उतारा है।
राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोलानाथ यादव की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और प्रधान राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी के सुझावों के आलोक में यादव को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
गुलाब यादव ने कुछ सप्ताह पहले घोषणा की थी कि उनकी पत्नी अंबिका मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। गुलाब ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर “धोखा” देने का आरोप लगाया।
गुलाब यादव ने दावा किया था कि पार्टी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि मधुबनी से उन्हें प्रत्याशी घोषित किया जाएगा लेकिन इसके बाद राजग के साथ “समझौता” कर एक “कमजोर” उम्मीदवार मेराज आलम को टिकट दिया गया।