पटना: बिहार के भागलपुर जिले के शहरी इलाके काजवलीचक में गुरुवार रात हुई विस्फोट की घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की है।
मुख्यमंत्री ने आज मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को बुलाकर घटना की विस्तृत जानकारी ली और घटना में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।
इससे पूर्व आज सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दूरभाष से बात कर घटना पर दु:ख जताया था और घटना में घायलों लोगों को हर संभव प्रयास का भरोसा दिलाया है ।
उल्लेखनीय है कि भागलपुर में बम बनाते समय हुए विस्फोट में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है।
शहर के काजवली चक इलाके में गुरुवार रात करीब 11.30 बजे बम फटने से चार घर ढह गए। इनके मलबे में लोग अब भी फंसे हुए हैं।
इन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। इससे पूर्व पिछले साल दिसम्बर में भी भागलपुर में बम ब्लास्ट की घटना हुई थी और इसके बाद नये साल के जनवरी में एक और घटना हुई। इस साल भागलपुर में होने वाली यह लगातार बम ब्लास्ट की दूसरी घटना है ।