गुमला: उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में उत्पाद विभाग से संबंधित बैठक शुक्रवार को आईटीडीए भवन स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने जिले में अवैध शराब की बिक्री तथा अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों पर सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस उपाधीक्षक एवं उत्पाद अधीक्षक को 25 मार्च तक नियमित रूप से बड़े पैमाने पर सघन छापामारी अभियान चलाकर अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए अंकुश लगाने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही उन्होंने जिले में अवैध शराब की बिक्री करने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए उनपर पर भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने विधि व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करते हुए सघन छापामारी अभियान चलाने पर विशेष बल दिया। बैठक में उपायुक्त सुशांत गौरव , पुलिस अधीक्षक डॉ.एहतेशाम वकारिब, अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्राण रंजन, उत्पाद अधीक्षक व अन्य उपस्थित थे।