खूंटी: पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेश फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआइ) के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
उनके पास से एक देसी कारबाइन, देसी रायफल सहित गोली बारूद आदि बरामद किये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में मुरहू थाना के इट्टी गांव निवासी अनिल हस्सापूर्ति उर्फ संजय हस्सापूर्ति, बिंदा गांव का स्टेफन सोय, बंदगांव बरजो का एतवा लोहरा और अड़की के तोबगा निवासी गोपाल वोडेंदियार शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के कुछ उग्रवादी लेवी वसूलने के लिए मुरहू थाना के गुल्लू और बिंदा के आसपास आनेवाले हैं।
सूचना के सत्यापन के बाद एसपी के निर्देश पर विशेष अभियान दल का गठन किया गया। पुलिस ने निर्दिष्ट स्थानों पर छापेमारी कर चारों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि दो देसी कारबाइन, एक देसी रायफल, एसएलआर और आठ एमएम की चार-चार और नाइन एमएम के दस कारतूस के अलावा लेवी के 62500 रुपये नकदी, दो मोटरसाइकिल, 12 मोबाइल, संगठन के पर्चे और चंदा रसीद बरामद किये गये हैं।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार स्टेफन सोय और अनिल हस्सापूर्ति का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों पिछले 10 वर्षों से संगठन के लिए काम कर रहे हैं।
स्टेफन के खिलाफ मुरहू थाने छह मामले दर्ज हैं। अनिल हस्सापूर्ति के खिलाफ मुरहू थाने में छह और अड़की थाने में एक मामला दर्ज है। पुलिस को दोनों की लंबे समय से तलाश थी।
उग्रवादियों को गिरफ्तार करने वाले अभियान दल में एएएसपी अभियान रमेश कुमार, खूंटी के एसडीअपीओ अमित कुमार, मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, एसआई दिगंबर पांडेय, बलराम कुमार सिंह, लक्ष्मण चौधरी, विश्वजीत ठाकुर और अर्जुन कुमार सिंह, सैप के नायक सुबेदार रितेश कुमार सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।