गढ़वा: चिनियां थाना पुलिस ने शुक्रवार को उग्रवादी संगठन टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमिटी) के नाम पर लेवी वसूलने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों ने दो मार्च को चिनियां थाना क्षेत्र के केलाझरिया गांव में एक निर्माण कंपनी से तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।
साथ ही पोकलेन के ऑपरेटर एवं अन्य स्टाफ के साथ मारपीट की थी। आरोपितों के पास से दो बाइक, तीन मोबाइल फोन और लेवी मांगने के लिए मोबाइल नंबर एवं व्यक्तियों की सूची बरामद की गयी है।
रंका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुदर्शन कुमार आस्तिक ने जानकारी दी कि दो मार्च को चिनियां के केलाझरिया में एलएंडटी कंपनी द्वारा सिंचाई योजना के तहत पाइपलाइन का काम किया जा रहा है।
इसके लिए हाइड्रा, पोकलेन आदि गाड़ियों को एकत्रित करके रखा गया था। सुरक्षा के लिए गाड़ी के चालक एवं अन्य लोग एक निजी मकान किराये पर लेकर रह रहे थे।
शाम करीब 7.30 बजे अचानक चार-पांच की संख्या में दो मोटरसाइकिलों पर सवार लोग वहां पहुंचे। स्वयं को उग्रवादी संगठन टीपीसी का सदस्य बताते हुए पोकलेन के ऑपरेटर एवं अन्य स्टॉफ को डंडे से पिटाई की।
जाते समय अपना नाम भानू सिंह खरवार बताते हुए लेवी के रूप में तीन लाख रुपये अविलंब संपर्क कर देने और बिना आदेश के काम नहीं करने की चेतावनी दी। सभी बाइक सवार सिराई खुर्द की ओर गये थे।
सूचना मिलने पर एसपी अंजनी कुमार झा के निर्देश पर एसडीपीओ रंका के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपितों में सुशील कोरवा, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, शंकर सिंह एवं सुग्रीव सिंह शामिल हैं। सुशील पाल्हे, राजेन्द्र और शंकर सिराईखुर्द एवं सुग्रीव रंका के कटरा के रहने वाला है। आरोपितों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।