बोकारो: चास के राम रूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस भवन का शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिलान्यास किया। बोकारो के तीन स्कूलों का स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चयन हुआ है।
मौके पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि यह विद्यालय जिला का मॉडल विद्यालय होगा ।यहां सीबीएसई की तर्ज पर बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार कुछ नामी-गिरामी निजी विद्यालयों में बच्चे दाखिला लेने के लिए प्रयास में रहते हैं ,उसी तरह इस विद्यालय में भी आने वाले समय में दाखिला लेने के लिए छात्रों के अभिभावक पैरवी करते नजर आएंगे।
उन्होंने कहा कि यहां निजी विद्यालयों की तर्ज पर लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
उन्होंने कहा कि जिस सोच के साथ इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 1948 में संस्थापक प्राचार्य मनबोध महथा ने की थी, आज वह साकार होता नजर आ रहा है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में और क्या जरूरत होगी। इसकी जानकारी हमें देते रहेंगे पैसे की कोई कमी हम होने नहीं देंगे।
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि आज काफी ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार बोकारो को जिला स्तरीय स्कूल देने एवं राम रूद्रा प्लस टू विद्यालय को जिला स्तरीय स्कूल बनाने की मांग की है।
आज जिला स्कूल नहीं लेकिन उसके समकक्ष उत्कृष्ट एवं आदर्श विद्यालय राम रूद्रा प्लस टू विद्यालय को बनाएं जाने पर काफी प्रसन्न हूं। उन्होंने इसके लिए शिक्षा मंत्री का आभार जताया।