न्यूज़ अरोमा हजारीबाग: विवाद के बाद पति राहुल ने पत्नी से कहा कि जब जीने का मन नहीं करता है तो क्यों जी रही हो? यह कहने के बाद उसने आंगन में रखा पटरा उठाया और पत्नी का गला दबा दिया।
इस घटना को अंजाम एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।
बता दें कि मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांव डेमोटांड़ में सन साइन पोल फैक्ट्री में काम करने वाले राहुल मेहता ने पत्नी ज्योति कुमारी (24) की गला दबाकर हत्या कर दी।
झगड़े से परेशान पत्नी ने पति से कहा था कि कलह से ऊब चुकी हूं। अब जीने का मन नहीं करता।
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट एयरलाइंस की दो उड़ानें शुरू
इस पर पति ने कहा कि ऐसा है तो चलो तुम्हें मार ही डालता हूं। यह कह पति ने लकड़ी के पटरे से पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने हत्यारे पति राहुल मेहता को हिरासत में ले लिया है।
रांची में शादीशुदा ने की आत्महत्या, 2014 में हुई थी शादी
बताया जाता है कि राहुल मेहता व ज्योति कुमारी के बीच शुक्रवार की रात ही पारिवारिक विवाद हुआ था।
शनिवार की सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ। दिन के करीब 11 बजे पत्नी ने आत्महत्या करने की बात कही।
पति ने आवेश में आकर लकड़ी से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
Patna AIIMS इलाजरत जीतन राम मांझी की सेहत में सुधार
दोनों के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। एक तीन साल की बेटी व डेढ़ साल का पुत्र है।
राहुल मेहता की मानसिक हालत ठीक नहीं बताई जाती है। वह गया के नया शहर का रहने वाला है, उसका ससुराल हजारीबाग जिला के बोंगा में है।
थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि पारिवारिक कारणों से राहुल और ज्योति के बीच अक्सर विवाद होता था।
शनिवार रात भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।