रांची: राजधानी रांची के स्कूलों में नौ महीने बाद सोमवार को थोड़ी हलचल दिखी।
हालांकि, स्कूलों में छात्रों की संख्या कम ही रही। कक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक चलीं।
स्कूलों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम पहले ही पूरा हो चुका है।
प्रवेश गेट से लेकर क्लास में प्रवेश करने के लिए छह मीटर की दूरी पर गोल घेरे बनाए गए हैं। थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था की गई है।
सभी विद्यार्थियों को सहमति पत्र लाने का निर्देश दिया गया है। बिना अभिभावक के सहमति पत्र के स्कूलों में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
अभिभावक के सहमति पत्र पर ही स्कूलों में प्रवेश
सोमवार को कई निजी स्कूलों ने सहमति पत्र मांगा है। इसके बाद ही स्कूल खोलने का फैसला होगा।
जेवीएम श्यामली स्कूल के प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि पहले अभिभावक से संपर्क कर रहे हैं।
केरलि स्कूल जनवरी माह में स्कूल खोले जाएंगे। डीएवी हेहल मंगलवार से खुलेंगे। डीएवी आलोक, निर्मला कान्वेंट सोमवार से ही खुलेगा।
गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल मंगलवार से खोलने का निर्णय लिया है। केंद्रीय विद्यालय नंबर वन एचईसी आदेश के इंतजार में है।