घाटशिला: शादी का झांसा देकर 20 वर्षीया युवती को कोलकाता भगाकर ले जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मामले में चाकुलिया थाना क्षेत्र स्थित जुगीतोपा पंचायत के सोनाहारा निवासी युवती के पिता ने गांव के ही विनोद महाली द्वारा उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।
परिजनों के दबाव बनाने पर युवक पहुंचा और अब युवती को रखने से इनकार कर रहा है।
जबकि युवती ने बताया-महाशिवरात्रि के दिन पश्चिम बंगाल स्थित गिधनी शिव मंदिर में युवक ने उससे शादी की थी। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।
क्या है मामला
आवेदन में लिखा है कि सोनाहारा निवासी विनोद महाली 11 दिसंबर को मेरी 20 वर्षीया पुत्री को शादी का झांसा देकर जमशेदपुर लेकर भाग गया था।
घर वालों के काफी दबाव पर 14 दिसंबर को लड़की को लेकर वापस आ रहा था।
इसी दौरान घाटशिला पहुंचते ही लड़के के मोबाइल पर किसी का फोन आया। इस दाैरान बात करने के बहाने बस से घाटशिला उतर गया। उसके बाद वह बस पर नहीं चढ़ा।
वहीं लड़की अपने घर आ गई। इसके बाद युवती ने फोन किया तो विनोद ने कहा कि हम आ रहे हैं।
उसके बाद से युवक का मोबाइल बंद बताने लगा। 15 दिसंबर को ग्राम सभा द्वारा बैठक कर विनोद के पिता पर युवक को बुलाने का दबाव बनाया गया।
18 दिसंबर को हुई ग्राम सभा में युवक आया और उसने लड़की को साथ नहीं ले जाने की बात कही। इसके साथ ही शादी की बात से भी मुकर गया।