हजारीबाग: जिले में होली और रामनवमी को शांतिपूर्वक मनाने के लिए जिले के सभी पुलिसकर्मी की छुट्टी रद्द कर दी गयी है।
हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने जारी आदेश में कहा है कि होली और रामनवमी के मद्देनजर सभी प्रकार के अवकाश अगले आदेश तक बंद किए जाते हैं।
किसी विशेष परिस्थितियों में अधिकारी अपने विभागाध्यक्ष से लिखित अनुमति प्राप्त करके ही अवकाश ले सकेंगे। सभी थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी को आदेश की कॉपी मुहैया करा दी गई है।
एसपी ने होली और रामनवमी को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि सांप्रदायिक हिंसा के आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो।
ऐसे आरोपितों पर सीसीए-एनएसए लगाने की बात कही है। जिले के पुलिस को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है।
सभी थाना प्रभारी शांति समिति की बैठक आयोजित करेंगे
सभी थाना प्रभारी शांति समिति की बैठक आयोजित करेंगे। क्षेत्र में अवस्थित मंदिर, मस्जिद एवं अन्य धार्मिक स्थल की सुरक्षा से संबंधित गांव के ग्रामीणों के साथ एक बैठक कर कमेटी का गठन करें और उन धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाएं।
उल्लेखनीय है कि गत छह फरवरी को हजारीबाग जिले में दो समुदायों के सदस्यों के बीच हिंसक झड़प में एक किशोर की मौत हो जाने के बाद कई हिस्सों में तनाव फैल गया।
अफवाह फैलाने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं रोक दी गयी थी। 18 फरवरी को हजारीबाग जिले में हनुमानजी की मूर्ति तोडे जाने को लेकर बवाल हो गया।
विवाद को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर इलाके में धारा- 144 लागू कर दी गई।