रांची: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएसयू मेकॉन लिमिटेड के अधिकारियों के एक दल ने मंगलवार को नामकुम स्थित पांचा गांव का दौरा किया।
इस गांव को मेकॉन ने सीएसआर कार्यक्रम के तहत गोद लिया है। यहां पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान तीन सत्र आयोजित किये गए। पहले सत्र को सम्बोधित करते हुए मेकॉन से सेवानिवृत डॉक्टर एसके मिश्रा ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने स्वच्छता, बर्थ कंट्रोल और बीमारियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। दूसरे सत्र में मेकॉन के सीनियर जीएम (मार्केटिंग) संदीप सिन्हा ने उपस्थित महिलाओं को अपने बच्चों की शिक्षा पूरी करने के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने बेटा और बेटी, दोनों को समान रूप से पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। तीसरे सत्र में सामाजिक कार्यकर्ता मंगेश झा ने महिलाओं को माहवारी के समय स्वच्छ नैपकिन और पैड के इस्तेमाल करने की अपील की।
इसे पहले ग्रामीण महिलाओं ने मेकॉन के अधिकारियों का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया। ग्रामीणों ने नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया।
इस दौरान बच्चों और महिलाओं के साथ खेलकूद का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा पोषण अभियान के तहत पोषणयुक्त आहार भी ग्रामीणों के बीच वितरित किये गए।
कार्यक्रम में आभा कुमार, रानी जुनेजा, सोनी वर्मा, शालिनी अग्रवाल, गिरिजा केडिया और मेकॉन की महिला कर्मी मौजूद थीं।