खूंटी में उग्रवादियों के नाम पर लोगों को लूटनेवाला गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: रनिया सप्ताहिक हाट में लाह, उड़द, मड़ुआआ तथा धान की खरीदारी करने वाले कुछ व्यापारियों से की लूटपाट करने के आरोपित तपकरा गांव निवासी राजेश मांझी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की गिरफ्त में आए राजेश के संबंध में रनिया थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि राजेश व्यापारियों से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सदस्य होने की बात कह कर लूटपाट कर रहा था।

ग्रामीणों से पुलिस को राजेश द्वारा की गई लूटपाट की जानकारी मिलते ही पुलिस ने राजेश को 3600 रुपये नकद और एक अपाची मोटरसाइकिल के साथ तांबा बरटोली से गिरफ्तार किया है।

राजेश पर पूर्व में तोरपा और खूंटी थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है। राजेश के साथ एक अन्य युवक लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था। फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

Share This Article