मुंबई : रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का सबसे खराब असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर हुआ है।
पिछले कुछ सप्ताह से बाजार में चुनिंदा दिनों को छोड़कर लगातार गिरावट देखी गई है। सोमवार को भी बाजार में भारी गिरावट के साथ खुला, एक समय 3 फीसदी से ज्यादा टूटा हुआ था।
पिछले 1 महीने के दौरान एनएसई निफ्टी और बीएसई सेंसेक्स में करीब 8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। बीते एक हफ्ते में ही मार्केट में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है।
लेकिन इस समय में भी कुछ चुनिंदा क्वालिटी स्टॉक हैं, जो लगातार अपने इन्वेस्टर्स को मालामाल बना रहे हैं।
डीबी रियल्टी, मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले सस्ते स्टॉक ने बीते एक हफ्ते के दौरान बड़ी-बड़ी कंपनियों को मीलों पीछे छोड़ दिया है।
आज भले ही यह स्टॉक करीब 5 फीसदी गिरा हुआ है, लेकिन बीते 5 दिन की बात करें, तब यह अभी भी करीब 20 फीसदी चढ़ा हुआ है।
अभी इस स्टॉक की वैल्यू एनएसई पर 100 रुपये से कुछ ज्यादा है। बीते 1 साल के दौरान इस स्टॉक ने 274 फीसदी का भारी-भरकम रिटर्न दिया है।
ओएनसीजी सरकारी कंपनी के इन्वेस्टर्स भी बाजार की गिरावट से अप्रभावित रहे हैं। जब बाजार लगातार गोते लगा रहा था, तब इस सरकारी कंपनी के स्टॉक की उड़ान जारी थी।
बीते एक हफ्ते के दौरान ओएनजीसी स्टॉक एनएसई पर करीब 15 फीसदी चढ़ चुका है। सोमवार को भी धारा के विपरीत चाल चल रहा है।
ब्रॉड मार्केट की बड़ी गिरावट से उलट ओएनजीसी स्टॉक एनएसई पर दोपहर 1 बजे 8 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 180 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा था।
अडानी ट्रांसमिशन वैसी कंपनियों में से है, जिसके स्टॉक को कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
सोमवार को भले ही यह स्टॉक करीब 3 फीसदी की गिरावट में है, लेकिन बाकी सारे मीट्रिक्स पर यह शानदार मालूम पड़ता है।
बीते एक हफ्ते की बात करें,तब इसमें करीब 11 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह स्टॉक पिछले 6 महीने में 33 फीसदी से ज्यादा तब साल भर में 184 फीसदी चढ़ा हुआ है।
आज भले ही इस स्टॉक की वैल्यू 2,250 रुपये से ज्यादा हो चुकी है, लेकिन आज से 5 साल पहले यह महज 62 रुपये का था।
टाटा स्टील की गिनती देश की दिग्गज कंपनियों में होती है। कंपनी ने शेयर बाजार पर भी अपने कद के साथ न्याय किया है।
सोमवार को यह स्टॉक 0.25 फीसदी के मामूली बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था, लेकिन बीते एक हफ्ते की बात करें, तब इसने 11 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।
बीते 1 साल में तो इसकी वैल्यू डबल से भी ज्यादा हो चुकी है। आज से 1 साल पहले इसका भाव महज 541 रुपये था, लेकिन अभी यह 1,280 रुपये से भी ज्यादा हो चुका है।
आदित्य बिड़ला समूह की एल्यूमिनीयम एंड कॉपर कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी बाजार को मात देने में कामयाब रही है।
सोमवार के ट्रेड में इस स्टॉक की वैल्यू 4 फीसदी से ज्यादा बढ़ी हुई है, जबकि एक हफ्ते की बात करें, तब इसने करीब 14 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह कंपनी फोर्ब्स की दुनिया की 1000 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट का भी हिस्सा है।
पश्चिम बंगाल में हेडक्वार्टर वाली सरकारी कंपनी ने भी रिटर्न देने के मामले में कई नामी स्टॉक्स को पछाड़ा है।
सोमवार को इसका स्टॉक एनएसई पर करीब 2 फीसदी की बढ़त में है, जबकि पिछले 5 दिनों में इसमें 12 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।
कोयला प्रोडक्शन के मामले में दुनिया की इस सबसे बड़ी कंपनी के स्टॉक ने साल भर में 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
देश में एफएमसीजी से लेकर होटल और सॉफ्टवेयर सेगमेंट तक में बिजनेस करने वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड के लिए आम तौर पर बजट के बाद का समय ठीक साबित नहीं होता है।
हर बार बजट में सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने की खबर इसके स्टॉक के भाव गिरा देती हैं। हालांकि इस बार बजट में सिनफुल प्रॉडक्ट पर टैक्स नहीं बढ़ने से आईटीसी के लिए अच्छी खबर साबित हुआ। बीते एक हफ्ते की बात करें तब इस स्टॉक ने 6 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।