पाकुड़: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सोमवार को दुमका से बरहरवा-पतना जाने के दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।
उन्होंने लिट्टीपाड़ा चौक स्थित बाबा तिलका मांझी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मौके पर लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री का काफिला शाम करीब चार बजे के बाद लिट्टीपाड़ा पहुंचा। पहुँचते ही विधयक दिनेश मरांडी,जिलाध्यक्ष श्याम यादव, जिला सचिव समद अली व उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम सहित अनेकों कार्यकर्ता तथा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया एवं जिंदाबाद के नारे लगाए।
उधर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन सुबह से चाक चौबंद था।
लिट्टीपाड़ा चौक को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था।
मौके पर डीडीसी अनमोल कुमार सिंह,सिविल एसडीओ प्रभात कुमार व बीडीओ संजय कुमार आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।