Women’s World Cup: न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को जीत के लिए 261 रन का लक्ष्य दिया

Central Desk
2 Min Read

हेमिलटन: न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे महिला विश्व कप मैच में बल्लेबाज सैटरथवेट (75) और अमेलिया केरे (50) के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड टीम ने यहां पचास ओवर में नौ विकेट खोकर 260 रन बनाए।

वहीं, भारतीय गेंदबाज पूजा वस्त्रेकर ने बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और टीम के चार विकेट चटकाए।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सलामी जोड़ी बेट्स और कप्तान डिवाइन के बीच पहले विकेट के लिए मात्र नौ रन की साझेदारी हुई, जिसमें बेट्स को रन लेते समय गेंदबाज वस्त्रेकर ने रन आउट कर दिया और वे इस दौरान मात्र पांच रन ही बना सकीं।

टीम में दूसरे विकेट के लिए अमेलिया केरे के साथ 45 रन की साझेदारी हुई, जिसमें डिवाइन 35 रन बनाकर पूजा वस्त्रेकर के ओवर में कैच थमा बैठीं।

वहीं, दूसरी ओर अमेलिया केरे ने शानदार अर्धशतक ठोका और तीसरे विकेट के लिए अमेलिया केरे और सैटरथवेट के बीच 60 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

सैटरथवेट ने 84 गेंदों में नौ चौके के साथ शानदार अर्धशतक लगाया और टीम को एक अच्छी खासी मजबूती प्रदान करने में सहयोग दिया।

वहीं, मार्टिन ने भी 51 गेंदों में तीन चौके के साथ 41 रन की पारी खेली और गेंदबाज गोस्वामी के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गईं।

गेंदबाज पूजा वेकर ने चार विकेट लिए। वहीं, गायकवाड़ ने दो विकेट झटके, जिसमें अमेलिया (50) और जेनशेन (1) का विकेट शामिल है। दीप्ति शर्मा ने भी एक विकेट लिया, जिसमें ग्रीन (27) का विकेट शामिल है। न्यूजीलैंड टीम ने भारत को 261 रन का लक्ष्य दिया है।

संक्षिप्त स्कोर :

न्यूजीलैंड : 260/9 (एमी सैटरथवेट 75, अमेलिया केरे 50; पूजा वस्त्रेकर 4/34, राजेश्वरी गायकवाड़ 2/46)।

Share This Article