झारखंड हाइकोर्ट से सरकार ने इस मामले में मांगा समय

Central Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड हाइकोर्ट में गुरुवार को स्पिनिंग मिल के एक मामले में सुनवाई हुई। इसमें उद्योग सचिव पूजा सिंघल भी उपस्थित हुईं।

उन्होंने कोर्ट को बताया कि कोर्ट मामले में सरकार को समय दे, जिससे विभाग कोर्ट के आदेश और संजय गांधी कोऑपरेटिव मिल के कर्मचारियों के रिकॉर्ड और अन्य की समीक्षा कर सके।

कोर्ट को बताया गया कि सरकार ने सेरिकल्चर निदेशक आकांक्षा रंजन को बनाया है। सरकार की ओर से एफिडेविट दायर करते हुए कहा गया कि मुख्य सचिव को कोर्ट में उपस्थिति में राहत दी जाये।

इसमें बताया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान मुख्य सचिव को सत्र में मौजूद रहना पड़ता है। ऐसे में उपस्थित होने पर राहत दी जाये। मामले की सुनवाई जस्टिस आंनद सेन की कोर्ट में हुई। मामले की अगली तारीख 11 अप्रैल तय की गयी है।

प्रार्थी कमलेश कुमार की ओर से मामले में याचिका दायर की गयी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article