देवघर: पुलिस उपाधीक्षक सुमित प्रसाद के नेतृत्व में देवघर जिला के सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहरा, बूढ़ई थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्वे, मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चरपा तथा सोनारायठाढी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदना गांव से 15 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया।
यह जानकारी साइबर थाना डीएसपी ने दी। पुलिस ने उन लोगों के पास से 22 मोबाइल, 32 एटीएम व 01 पासबुक बरामद किया है।