खूंटी: अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत के सोसोकुटी जारंगा गांव में कमलाकांत अहीर की धान दुकान में बुधवार रात चोरों ने दुकान में रखे धान, लाह और नकद उड़ा लिए।
दुकानदार ने बताया कि अनुसार चोरों ने पूरब दिशा की खिड़की तोड़कर दुकान में रखे धान और लाह बोरा के अलावा अन्य सामान की चोरी कर ली।
चोरी गये सामान की कीमत 82 हजार बताई जाती है। कमला कांत का निवास स्थान मोसंगा में है और वह जरांगा में अपनी धान की दुकान चलाते हैं।
कमलाकांत ने बताया कि उनकी दुकान में पांचवी बार चोरी हुई है लेकिन अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।