रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का मत ही सर्वोपरि होता है।
हम परिणामों को पूरी विनम्रता और जिम्मेदारी के साथ स्वीकार करते हैं। ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि इस विषय में कोई दो राय नहीं कि चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं है।
खास कर पंजाब, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव परिणाम हमारे लिये चुनौतीपूर्ण भी है और आशा के विपरीत भी।
उन्होंने कहा कि हम चुनाव हारे हैं पर हिम्मत नहीं। न मनोबल खोया है और न ही आगे बढ़ते रहने का संकल्प।
इन राज्यों में हमारे कार्यकर्ता और नेताओं ने मिलकर धरातल पर कड़ी मेहनत की पर जनता का मत फिर भी हमारे पक्ष में नहीं रहा।
पूरे देश और खासकर जिन राज्यों में चुनाव हुए वहां की जनता के साथ हमारा रिश्ता केवल राजनीतिक नहीं बल्कि आत्मीयता का है।
हम इस रिश्ते में अधिक विश्वास और अपनापन पैदा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और एक जिम्मेवार विपक्ष के रूप में जनता की समस्याओं को सदन में और सदन के बाहर पूरी ताकत से उठायेंगे।