गुमला: व्यवहार न्यायालय गुमला के अधिवक्ता प्रेम कुमार सिंह से मंडल कारा में बंद नीलकंठ दास नामक कैदी द्वारा 50 हजार रुपए रंगदारी मांगने व रंगदारी नही दिए जाने पर गोली मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना को लेकर अधिवक्ता ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर इसकी शिकायत की है।
शिकायत मिलते ही पुलिस 19 दिसम्बर को प्राथमिकी दर्ज कर इसकी तहकीकात में जुट गई है।
दर्ज प्राथमिकी में प्रेम कुमार सिंह ने कहा है कि 25 सितंबर को शाम करीब 5:20 बजे मंडल कारा में बंद एक बंदी जिसका नाम नीलकंठ दास है।
वह मोबाइल नम्बर 91652422130 से मेरे मोबाइल नम्बर 8789304970 पर फोन कर भद्दी भद्दी गाली देते हुए अपने केश से पीछे हट जाने की धमकी दी।
नहीं तो 50 हजार रुपए देने को कहा।
रुपए नहीं देने पर जेल से बाहर आने के बाद गोली मारने की धमकी दी गई।
अधिवक्ता सिंह ने कहा कि कभी भी अपराधी मुझे गोली मार सकते है। इस बात का भय बना रहता है।