रांची नगर निगम डिप्टी मेयर ने कहा- आपके घर जाकर सफाईकर्मी नहीं उठा रहे कूड़ा, तो ना करें किसी भी तरह का कोई भुगतान

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गी ने कहा कि सीडीसी कंपनी कूड़े का उठाव किये बिना हजारों घरों से यूजर चार्ज वसूलने में लगी है।

उन्होंने शहर के लोगों से अपील की है कि सीडीसी कंपनी के किसी कर्मचारी को बिना कचरा उठाए किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करें।

उन्होंने शुक्रवार को कहा कि जिन प्रतिष्ठानों से सीडीसी के कर्मचारी नियमित रूप से कूड़े का उठाव कर रहे हैं, सिर्फ वैसे ही भवन मालिक सरकार द्वारा निर्धारित यूजर चार्ज का भुगतान कंपनी को करें।

कंपनी के कर्मचारी यूजर चार्ज का भुगतान करने के लिए लोगों पर दबाव बना रहे हैं

क्योंकि, लगातार शिकायत मिल रही है कि कंपनी के कर्मचारी यूजर चार्ज का भुगतान करने के लिए लोगों पर दबाव बना रहे हैं।

जब लोग इसका विरोध कर रहे हैं तो उन्हें जुर्माना के साथ यूजर चार्ज का भुगतान करने की धमकी दी जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने ऐसे लोगों को कंपनी के कर्मचारियों का विरोध करने के लिए कहा है।

क्योंकि कंपनी कूड़े का उठाव किए बिना हजारों घरों से यूजर चार्ज वसूलने में लगी है, जो भी लॉज और हॉस्टल वर्षो से बंद हैं, वहां से भी चार्ज ले रहे हैं।

Share This Article