मेदिनीनगर: जिला कृषि पदाधिकारी के फर्जी चालान और हस्ताक्षर द्वारा 148 खाद बीज दुकानदारों के लाइसेंस को दोबारा नवीनीकरण कर दिया गया।
मामला प्रकाश में आने के बाद मेदिनीनगर शहर थाना में कृषि विभाग के कर्मियों और लिपिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। शुक्रवार को एफआईआर जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार के आवेदन के आधार की गई।
इसमें लिपिक प्रदीप कुमार प्रसाद, राहुल कुमार और सचिन कुमार सिंह के नाम शामिल हैं।
टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले में अनुसंधान कार्य में जुट गई है।