गुमला: व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला संजय कुमार चंधरियावी ने किया।
डालसा के सचिव आनंद सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निष्पादन के लिए कुल सात बेंचों का गठन किया गया था।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 679 मामलों का निष्पादन किया गया। बिजली बिल के 16 मामले, बैंक लोन से संबंधित 230 मामलों, मोटर ऐक्सिडेंट के सात, क्रिमिनल कंपाउंडबेल के 103, एनआई एक्ट के 01, सिविल के छह, पारिवारिक मामले के 7 तथा अन्य 308 मामलों का निष्पादन किया गया। इसमें कुल 01 करोड़ 24 लाख 96 हजार 580 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई।
इस मौके पर कार्यक्रम को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अलावा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गिधवार अघन उरांव, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश लोलार्क दुबे, जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय डीसी अवस्थी, स्थायी लोक अदालत के चेयरमेन बाल मुकुंद राय आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।