बीजिंग: चीनी राष्ट्रीय रेल ग्रुप लिमिटेड कंपनी से मिली खबर के अनुसार हाल ही में प्रति घंटे 250 किलोमीटर वाले सीआर 300 फूशिंग श्रृंखला ईएमयू का प्रयोग शुरू हो चुका है।
जिससे प्रति घंटे 160 से 350 तक किलोमीटर वाली फूशिंग श्रृंखला ईएमयू का प्रयोग संपूर्ण रूप से किया गया है।
इससे जाहिर हुआ है कि चीन के रेल विज्ञान व तकनीक में नवाचार का एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया जा चुका है।
चीनी राष्ट्रीय रेल ग्रुप के संबंधित प्रधान ने परिचय देते हुए कहा कि 13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान ग्रुप ने चीन में संबंधित उद्यमों, कॉलेजों व अनुसंधान प्रतिष्ठानों के साथ सहयोग करके हाई स्पीड रेल के महत्वपूर्ण उपकरण क्षेत्र में तकनीकी नवाचार का विकास किया, और सिलसिलेवार उपलब्धियां भी हासिल की हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक सारे देश के रेलवे के लिये फूशिंग श्रृंखला ईएमयू के 1036 समूहों की तैयारी की गयी है।
जिन का कुल 83.6 करोड़ किलोमीटर सुरक्षित संचालन किया गया है।
और 82.7 करोड़ यात्री फूशिंग श्रृंखला ईएमयू में सफर कर चुके हैं।
अनुमान है कि वर्ष 2021 में इसका प्रयोग चीन की मुख्य भूमि के सभी प्रांतों में किया जाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)