हजारीबाग: बरही में रविवार की सुबह सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जाता है कि सड़क पार करने के दौरान अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय के पास स्कार्पियो ने मजदूर की बाइक को टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान धनवार पंचायत के कोरिया डीह निवासी मेघलाल महतो (52) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मजदूर रियाडा में संचालित एक स्टील फैक्ट्री में कार्यरत था। वह रात की ड्यूटी पूरा कर सुबह अपने घर बाइक से लौट रहा था।
इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कोर्पियो ने विद्यालय के पास बाइक को टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायल को उठाकर बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।