चाईबासा/रांची: पाेड़ाहाट जंगल में बड़ा नक्सल विराेधी अभियान चलाकर माओवादियों की कमर तोड़ने के बाद पुलिस एक बार फिर बड़े ऑपरेशन की तैयारी में है।
इस इलाके में अभी एक-एक करोड़ के तीन इनामी उग्रवादी अपने दस्ते के साथ सक्रिय हैं और पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
इनमें मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर उर्फ सुनिर्मल सागर उर्फ प्रधान, असीम मंडल उर्फ आकाश और पतिराम माझी उर्फ रमेश शामिल हैं।
इसके अलावा 25-25 लाख के दो इनामी नक्सली चमन उर्फ लंबू उर्फ बीरसिंह उर्फ करमचंद हांसदा और लालचंद हेंब्रम उर्फ सुशांत उर्फ समज उर्फ अनमोल दा हैं।
ये इनामी नक्सली संगठन को मजबूती देने में लगे हैं। पाेड़ाहाट जंगल में प. सिंहभूम के अलावा झारखंड के विभिन्न जिलों और ओडिशा, बंगाल व छत्तीसगढ़ के नक्सलियों का जमावड़ा लग गया है।
नक्सली ग्रामीणों को डरा-धमका कर अपने दस्ते में शामिल करने की योजना बना रहे हैं। इधर, पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार कर ली है।
इन पांच बड़े इनामी नक्सलियों की सूची जारी की है। इसके अलावा 35 वैसे नक्सलियों की भी सूची जारी की है, जो नए चेहरे हैं और उन्हें संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी माओवादी शीर्ष कमेटी ने सौंपी है।
चाईबासा पुलिस ने हार्डकोर नक्सलियों के बारे में सूचना देने वालों को नकद पुरस्कार और उनके नाम गुप्त रखने की बात कही है। जल्द ही बड़ा अभियान शुरू करने की तैयारी है।
इन हार्डकाेर नक्सलियों का जुटान पोड़ाहाट जंगल में
तीन राज्यों के जो हार्डकोर नक्सली पोड़ाहाट जंगल में हैं, उनमें समीर (छत्तीसगढ़), सोहन उर्फ रांगा (छत्तीसगढ़), रीता (छत्तीसगढ़), रिंकी उर्फ रिया उर्फ बहामुनी (गिरिडीह), रीला माला उर्फ दसकी कुमारी (बोकारो), रोहित (छत्तीसगढ़), संतोष उर्फ जगबंधु (हजारीबाग), जयकांत उर्फ गुना उर्फ बंगाली (सुंदरगढ़, ओडिशा), सनत उर्फ शनिचरवा उर्फ एतवार मदन उर्फ चरण महतो उर्फ शंकर महतो (बंगाल) शामिल हैं।
पुलिस की सूची में इन नए इनामी नक्सलियों के नाम
25 लाख का इनामी अजय महतो उर्फ टाइगर उर्फ बासुदेव उर्फ बुधराम
15 लाख का इनामी मोछू उर्फ मेहनत उर्फ विभीषण उर्फ कुरबा मुर्मू
15 लाख का इनामी राम प्रसाद मार्डी उर्फ महादेव उर्फ सचिन उर्फ सुनील
15 लाख का इनामी अमित मुंडा उर्फ सुखलाल मुंडा
5 लाख का इनामी गुलशन सिंह मुंडा उर्फ गादी मुंडा उर्फ सुभाष मुंडा
5 लाख का इनामी प्रभात मुंडा उर्फ मुखिया
2 लाख का इनामी सागेन अंगरिया उर्फ दोकोल उर्फ श्याम लाल अंगरिया
1 लाख का इनामी मेरिना सिरका