नई दिल्ली: ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट (प्रकार) पाया गया है, जो तेज़ी से फैल रहा है। इस समस्या को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी हरकत में आ गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेषज्ञों के साथ सोमवार को एक बैठक की।
उसके बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस बारे में कहा है कि सरकार सतर्क है।
घबराने की आवश्यकता नहीं है। सरकार इस वायरस के बारे में अध्ययन कर रही है और इसके लिए उठाए जाने वाले कदमों की भी योजना बना रही है।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस का नया प्रकार पाया जा रहा है, जो तेजी से फैल रहा है।
इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे अधिसूचित कर लिया है और ब्रिटेन के वैज्ञानिक इस पर विस्तृत अध्ययन कर रहे हैं।