खूंटी: जिला पुलिस द्वारा नवंबर से अब तक 948.86 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया जा चुका है।
पुलिस द्वारा हर दिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अफीम की फसल को नष्ट किया जा चुका है।
रविवार को भी पुलिस ने खूंटी के चामडीह में नौ एकड़, अड़की के कंडीर में 7.50 एकड़ और मारंगहादा के गटीगड़ा में 5.90 एकड़ में लगी पोस्ते की खेती को पुलिस ने नष्ट कर दिया।