सांसद संजय सेठ ने रांची नामकुम में किया कई योजनाओं का उद्घाटन

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने रविवार को रांची लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अपने सांसद मद से कई योजनाओं का शिलान्यास किया।

नामकुम के लोवाडीह बस्ती में प्रमोद साहू के घर से केदारनाथ महतो के घर तक पीसीसी पथ तथा ज्ञान रंजन के घर से नारायण राणा के घर तक पीसीसी कुल दो रोडों का उद्घाटन किया गया।

वहीं दूसरी ओर चुटिया स्थित मोक्ष द्वार के पास डीप बोरिंग एवं जल विरार का शिलान्यास किया गया। स्वर्ण रेखा शमशान घाट में सांसद मद से मोक्ष द्वार शब के अंत्येष्टि के लिए एक शेड एवं तीन चूल्हे का निर्माण किया गया है।

मौके पर सांसद ने कहा कि रांची लोकसभा के अंतर्गत सभी शमशान घाटों का सौंदर्यीकरण करना पहली प्राथमिकता है। शमशान घाट मंदिर से कम नहीं है

 हर व्यक्ति की अंतिम यात्रा यही होती है। इसलिए इसे स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हम सबों की जिम्मेवारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्राथमिकता के अधार पर सभी घाटों का बारी-बारी से सौंदर्यीकरण किया जाएगा इस अवसर पर रांची के विधायक सीपी सिंह, पदमश्री मुकुंद नायक, आरती कुजूर, विजय साहू, मदन केसरी, मदन सिंह ,सुरेश साहू, मनपूर्ण नायक आदि मौजूद थे।

Share This Article