मुंबई: ब्रिटेन में नए तरह के वायरस के सामने आने के बाद हर जगह खौफ का माहौल है। इसी घबराहट के बीच सोमवार को सेंसेक्स में 1,407 अंकों की भारी गिरावट देखी गई।
वैश्विक बाजारों में जबर्दस्त बिकवाली का सिलसिला चलने से स्थानीय बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिला।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,406.73 अंक या तीन प्रतिशत के नुकसान से 45,553.96 अंक पर आ गया।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएससी) का निफ्टी भी 432 अंक अर्थात 3.14 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 13,328.40 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के सभी शेयर नुकसान में रहे। ओएनजीसी के शेयर में करीब नौ प्रतिशत की गिरावट आई।
इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एबसीआई, एनटीपीसी, आईटीसी, एक्सिस बैंक और पावरग्रिड के शेयर भी सात प्रतिशत तक नीचे गिर गए।
घरेलू शेयर बाजारों में जबर्दस्त बिकवाली दबाव देखने को मिला।
एक दिन में निवेशकों की करीब 7,000 अरब रुपये की पूंजी डूब गई।”
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि ब्रिटेन में कोविड-19 को लेकर नई चिंता तथा कोविड-19 के टीकों को लेकर संदेह उठने के बीच वैश्विक स्तर पर निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है।