नई दिल्ली: ब्रिटेन से सामने आए कोरोना वायरस के नए रूप के खिलाफ भारत सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं। सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है।
वहीं, नए वायरस से राजधानी लंदन समेत ब्रिटेन के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगाया गया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया, “ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारत सरकार ने 31 दिसंबर को रात 11:59 बजे तक ब्रिटेन से भारत के लिए आने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है।” यह प्रतिबंध 22 दिसंबर को रात 11:59 बजे से लागू होगा।
मंत्रालय ने आगे कहा, “एहतियाती उपाय के तौर पर, ब्रिटेन की उड़ानों में आए यात्रियों के लिए (जो 22 दिसंबर को रात 11.59 बजे से पहले हवाई यात्रा कर चुके होंगे), उनके लिए हवाई अड्डों पर आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा।
उधर, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया और इटली सहित कई यूरोपीय देशों ने भी ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।
ब्रिटिश सरकार ने चेताया है कि वायरस का नया प्रकार ‘बेकाबू’ है। ब्रिटेन ने रविवार से लंदन और अन्य क्षेत्रों में सख्त लॉकडाउन लगा दिया है।