रामगढ़ फाल्गुन एकादशी पर श्री रानी सती दादी मंदिर से निकला भव्य निशान यात्रा

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में सोमवार को फाल्गुन एकादशी पर शहर के बिजुलिया तालाब रोड स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर परिसर से एक भव्य निशान यात्रा निकाली गई।

निशान यात्रा दादी मंदिर से शुरू होकर सुभाष चौक, लोहार टोला, गोला रोड होते हुए नेहरू रोड स्थित निर्माणाधीन श्याम मंदिर में श्याम प्रभु को निशान अर्पण कर पूर्ण हुई।

निशान यात्रा के प्रभारी अशोक अग्रवाल थे। निशान यात्रा में सभी श्याम प्रेमी हाथों में बाबा श्याम का निशान लिए कतार बद्ध होकर बाबा श्री श्याम का गुणगान कर रहे थे।

लहराती हुई बाबा श्याम की रंग बिरंगी श्याम ध्वजा लिए हुए सभी बच्चे, महिलाएं एवं पुरुष बाबा श्याम के गगनचुंबी उद्घोष के साथ भक्ति भाव में चल रहे थे।

श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट एवं श्री रानी सती महिला मंगल समिति की सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
sikkim-ad

श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल एवं सचिव सुनील अग्रवाल सभी भक्तों को फागुन एकादशी की बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Share This Article