रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 11वें दिन सोमवार को संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने विधानसभा में कहा कि अगर डीसी और बीडीओ दफ्तर में नहीं बैठते हैं तो विधायक इसकी सूचना दें।
सरकार कार्रवाई करेगी। जो पदाधिकारी हेडक्वार्टर में नहीं बैठते हैं उन पर संज्ञान लेकर भी कार्रवाई की जाएगी।
विधायक इरफान अंसारी ने तारांकित प्रश्न के जरिए यह सवाल उठाया था कि जिला और प्रखंड में डीसी से लेकर बीडीओ तक ऑफिस में नहीं रहते।
आखिर इसकी मॉनिटरिंग कैसे होगी और गाइडलाइन क्या है। सरकार इस पर जानकारी दें। उन्होंने कहा कि जिला और प्रखंड में पदस्थापित पदाधिकारियों और कर्मचारियों को उनके पदस्थापित कार्यालय में रहना है, लेकिन कई अधिकारी ऑफिस आते ही नहीं हैं।
दूसरे जिलों के अस्पताल बीमार इसलिए रिम्स में बढ़ रही भीड़ः समरी लाल
भाजपा विधायक समरी लाल ने स्वास्थ्य विभाग की अनुदान मांग के कटौती प्रस्ताव पर सदन में कहा कि रिम्स में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है।
इसके दो कारण हैं। पहली तो रिम्स की व्यवस्था ठीक है और डॉक्टर्स अच्छे हैं, वहीं दूसरा कारण ये है कि आसपास के अस्पताल बीमार हैं।
दूसरे जिलों से छोटे-मोटे इलाज और जांच के लिए सीधे वहां के सरकारी अस्पताल रिम्स रेफर कर देते हैं।
उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों के सदर अस्पतालों में रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जाये ताकि रिम्स पर बोझ कम हो।