रांची: झारखंड विधानसभा में सोमवार को झामुमो विधायक सीता सोरेन ने स्वास्थ्य विभाग की अनुदान मांग के पक्ष में बोलते हुए कहा कि संथाल परगना में स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्थिति पहले ही जैसी है। देवघर में एम्स बनाया गया, लेकिन वहां अबतक सिर्फ ओपीडी ही चालू हो पाया है।
मरीज इलाज के लिए बाहर जाने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कई डॉक्टर्स सरकारी अस्पातालों में कम निजी प्रैक्टिस में ज्यादा व्यस्त हैं। सरकार को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के बजट पर कहा कि बजट में राशन कार्डधारियों को एक किलो दाल दिये जाने की व्यवस्था ठीक है, लेकिन इसे बढ़ा कर 10 किलोग्राम किया जाना चाहिए। तभी राज्य में कुपोषण की दर कम होगी।