रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने झारखंड सरकार में शामिल दोनों प्रमुख दल झामुमो और कांग्रेस के बीच मुस्लिम तुष्टिकरण को लेकर आपस में ही होड़ मचे होने की बात कहते हुए जोरदार हमला बोला है।
प्रकाश ने सोमवार को कहा कि राज्य की सत्ता में शामिल झामुमो और कांग्रेस का जो राजनीतिक अंदाज है।
वह यह साबित करता है कि दोनों दलों का राज्य के विकास की बजाय एक खास वर्ग की तुष्टिकरण पर कहीं अधिक जोर है।
दोनों दल अपने आप को उस खास वर्ग के लिए अधिक शुभचिंतक साबित करने में जुटे हैं । प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार कुछ खास वर्ग के अपराधियों को संरक्षण देने में जुटी है।
रूपेश पांडेय हत्याकांड में शामिल अपराधी हों या पेटरवार में दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना। अपराधियों को सरकार और पुलिस संरक्षण देने में जुटी है।
अगर ऐसा नहीं है तो अब तक सभी आरोपी सलाखों के पीछे होते। वहीं दूसरी ओर संजू प्रधान मामले में भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।
उन्होंने कहा कि जब सरकार एक खास वर्ग के अपराधियों को संरक्षण देने में जुटी हो तो तुष्टिकरण की पर्याय बन चुकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस भला क्यों पीछे रहती।
कांग्रेस के बरही से विधायक एक तरफ सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ रुपेश पांडेय के पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना का दिखावा करते हैं।
दोनों ही पार्टियां मुस्लिम तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर चुकी हैं
वहीं दूसरी तरफ पारसनाथ में आयोजित कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर में रूपेश पांडेय मामले में हर हाल में अल्पसंख्यकों के साथ खड़े रहने की चिंता में दुबले होते हुए देखे जाते हैं।
कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला की इसी दोहरी भूमिका से नाराज होकर मॉब लिंचिग के शिकार हुए रूपेश पांडेय के पीड़ित परिवार ने उनके द्वारा दी गई 50 हजार की सहयोग राशि को वापस लौटाकर तुष्टिकरण की इस राजनीति पर जोरदार तमाचा जड़ा है।
मॉब लिंचिंग को लेकर ऐसा राजनीतिक दृष्टिकोण और एक खास वर्ग के लिए यह अटूट प्रेम देश के किसी अन्य राज्य में देखने को नहीं मिलेगा।
प्रकाश ने कहा कि तुष्टीकरण की नीति एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है। दोनों ही पार्टियां मुस्लिम तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर चुकी हैं।
वहीं दूसरी ओर दीपक प्रकाश ने जैनामोड़ से गोला तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए 1007.97 रुपए करोड़ बजट की स्वीकृति देने के लिए राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से इस बड़ी सौगात के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।