रांची: अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज की तरफ से जो मांग रखी गई है वह वाजिब मांग है। इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबंध है।
हम बहुत जल्द अल्पसंख्यकों के मामलों एंव कुरैशी समाज के समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करेंगे और इसका समाधान निकालने की भरपूर कोशिश करेंगे।
क्योंकि यह सेकुलरिज्म की सरकार है।
उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने सोमवार को झारखंड जमीअतुल कुरेश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी के नेतृत्व में आयोजित अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज की समस्याओं के समाधान के लिए एक दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने आश्वस्त किया कि अल्पसंख्यक आयोग, वित्त आयोग, मदरसा बोर्ड सहित कुरैश समाज की जो मांगे हैं उसे हमारी सरकार जल्द से जल्द पूरा करेगी।
कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा था इसलिए देरी हुई है। लेकिन हमारी सरकार इस दौरान भी काफी काम किया है ।
वहीं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि कुरैश समाज के नेतृत्व में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों को जोड़ने का एक सफल प्रयास किया है और ऐसा ही होना भी चाहिए।
आपसी मतभेद नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज किसान थे।
हम भी किसान हैं और किसानों की समस्याओं को लेकर हम हमेशा लड़ते रहेंगे ।
उन्होंने कहा कि अकलियतो की सरकार है और इनके मदद से ही हमारी महागठबंधन की सरकार बनी है।
इसलिए अकलियतो के हक और अधिकार के लिए फुरकान अंसारी हमेशा तैयार है ।
पशु खरीदारों को पुलिस पकड़ती है तस्कर कहती जो गलत है।
उन्होंने कहा कि हम उर्दू की बात करते हैं लेकिन उर्दू अखबार नहीं खरीदते हैं।
इससे हमारी कमजोरी का पता चलता है। जिस तरह से अमेरिका का प्रेसिडेंट ट्रंप गया वैसा ही नरेंद्र मोदी की सरकार भी जाएगी, लेकिन यह भी कुर्सी छोड़ेंगे कि नहीं छोड़ेंगे यह आने वाला समय बताएगा।