दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खिजुरिया स्थित आवास पर सोमवार को पुरातत्त्वविद् पंडित अनूप कुमार वाजपेयी ने स्वरचित पुस्तक भेंट की।
वर्ष 2009 ईसवी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से प्रकाशित राजमहल (ऐतिहासिक एवं पुरातात्त्विक) एवं अंगिका खोरठा नामक पुस्तक भेंट की।
राजमहल पुस्तक साहिबगंज जिला के राजमहल क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहरों एवं इस क्षेत्र में मिलने वाली प्रागैतिहासिक काल की पुरावस्तुओं पर केंद्रित है।
अंगिका खोरठा पुस्तक सुप्रसिद्ध लेखिका डॉ मीरा झा द्वारा पंडित वाजपेयी से साक्षात्कार के आधार पर सम्पादित है, जिसे समीक्षा प्रकाशन दिल्ली व मुजफ्फरपुर ने प्रकाशित किया है।