न्यूज़ अरोमा रांची: गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने सोमवार को राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से नेपाल हाउस सचिवालय में जाकर अपने विधानसभा क्षेत्र की पेयजल योजनाओं को जमीन पर उतारने को लेकर चर्चा की।
उन्होंने मंत्री को इस बात से अवगत कराया कि 126 करोड़ की तेनुघाट डैम से पानी लेकर कसमार प्रखंड के शेष 57 गांव में स्वच्छ पेयजालापूर्ति योजना की तकनीकी स्वीकृति हो चुकी है।
लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति नहीं होने की वजह से यह योजना अब तक प्रारंभ नहीं हो पाया है।
उन्होंने मंत्री से इसकी प्रशासनिक स्वीकृति डीएमएफटी या जल जीवन मिशन से देने का आग्रह किया।
साथ ही उन्होंने पेटरवार प्रखंड के चरगी एवं कोह पंचायत के शेष बचे गांव में तेनुघाट डैम से पानी लेकर करीब 26 करोड़ की लागत से बनी पेयजलापूर्ति योजना की भी तकनीकी स्वीकृति हो चुकी है।
लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति अब तक तक नहीं हुई है, की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया और उनसे प्रशासनिक मंजूरी देखकर डीएमएफटी या जल जीवन मिशन से कराने का भी आग्रह किया।
उन्होंने मंत्री का ध्यान इस ओर भी आकृष्ट कराया कि संपन्न विधानसभा के सत्र में विधायकों के अनुशंसा के आलोक में प्रति पंचायत 5 -5 चापानल लगाने की घोषणा की गई थी, जो अब तक अमल में नहीं लाया गया है।
इस पर मंत्री ने आश्वस्त किया कि विधायकों की अनुशंसा पर जनवरी तक प्रति पंचायत पांच- पांच चापानल देने की योजना की स्वीकृति हो जाएगी।
मिलने आये गोमिया विधायक की बातों को मंत्री ने गंभीरता पूर्वक सुनकर साकरात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।