वाशिंगटन: अमेरिकी मीडिया का दावा है कि रूस ने मौजूदा रूस-युक्रेन युद्ध के मद्देनजर चीन से सैन्य साजो सामान के साथ-साथ दूसरे सहयोग की अपील की है।
अमेरिकी मीडिया दावा किया गया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से चीन से मिलिटरी साजो सामान के साथ आर्थिक सहायता भी माँगी है। अभीतक दोनों देशों के राष्ट्रपति 38 बार मिल चुके हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में दावा किया गया है कि अमेरिका और पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों से रूस का आर्थिक ढाँचा चरमरा गया है और उसे तत्काल अतिरिक्त आर्थिक सहायता की दरकार है