चाईबासा: टोंटो थाना क्षेत्र में एक चचेरे भाई द्वारा 13 वर्षीय नाबालिग को हवस का शिकार बनाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस ने दुष्कर्मी बुधराम सिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता के बयान पर 13 मार्च को मामला दर्ज किया गया।
क्या है मामला
दर्ज मामले में बताया गया है कि 5 मार्च को पीड़िता अपने बड़े चाचा के घर गई थी। वहां पर चचेरे भाई ने रात को डरा-धमका कर दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने दूसरे दिन घर पहुंचकर परिजनों को आप बीती सुनाई। परिजनों ने घटना की जानकारी ग्रामीण मुंडा को दी।
ग्रामीण मुंडा के बाहर रहने के कारण मामला दर्ज कराने में विलम्ब हुआ। ग्रामीण मुंडा को आने के बाद थाना में मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस ने सोमवार को पीड़िता को मेडिकल जांच कराने सदर अस्पताल लाई। मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में 164 का बयान दर्ज किया गया।