रांची: झारखंड विधानसभा परिसर में मंगलवार को सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रियों, विधायकों के साथ होली खेली। मुख्यमंत्री और स्पीकर ने मंत्रियों एवं विधायकों को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी की वजह से पिछले दो सालों के दौरान त्योहारों का उत्साह थोड़ा फीका पड़ गया था।
लेकिन, एक लंबे अंतराल के बाद जब कोरोना काफी हद तक नियंत्रण में है तो होली के त्यौहार को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है।
विधानसभा परिसर में आज होली मिलन समारोह को लेकर हर किसी की खुशियां देखते ही बन रही है। तमाम मंत्री, विधायक एक -दूसरे को अबीर -गुलाल से सराबोर कर अपनी खुशियों को खुलकर इजहार किया। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को होली की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि इस त्यौहार की अपनी एक अलग ही पहचान है ना कोई भेदभाव होता है और ना ही कोई गिले-शिकवे।
सभी मिलजुल कर रंगों के इस त्यौहार की रौनक में चार चांद लगा देते हैं। होली के अवसर पर ईश्वर से कामना है कि हर घर-परिवार, समाज, राज्य और देश में खुशियां ही खुशियां आए। इस दौरान उन्होंने झारखंडवासियों को होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि होली भाईचारे का त्यौहार है। हमें मिलकर अपने गिले शिकवे मिटाकर होली मनाना चाहिए।