नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने दिनेश थापर को अपना मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
अभी तक थापर रिलायंस रिटेल से जुड़े थे। वह पिछले तीन साल से रिलायंस रिटेल के समूह मुख्य वित्त अधिकारी थे इससे पहले दो दशक तक थापर हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं।