दुमका: गोपीकांदर अंचल क्षेत्र के ओड़मो डहरटोला में चल रहे अवैध कोयला खदानों पर प्रशासन का एक बार फिर बुलडोजर चला।
मंगलवार को डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू की नेतृत्व में जिला टीम के द्वारा ओड़मो के डहरटोला में चल रहे अवैध कोयला खदानों पर डोजरिंग कर मिट्टी भरा गया। नौ कोयला खदानों को पांच जेएसबी मशीनों से डोजरिंग कर मिट्टी भरा गया।
वन उप-परिसर काठीकुंड पदाधिकारी साकेत कुमार ने बताया कि दो पामसेट मशीन एवं साढ़े तीन क्विंटल कोयला घटनास्थल से जब्त किया गया है।
मौके पर डीएमओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ दिनों से लगातार अवैध तरीके से कोयला उत्खनन किया जा रहा था।
उक्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई और आगे भी इस तरह की गुप्त कार्रवाई जारी रहेंगी। इस की कार्रवाई से कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया हैं।