बोकारो : चास थाना क्षेत्र की एक विधवा महिला ने पुलिस को आवेदन देकर अपने दामाद चंदनकियारी निवासी मो. सुल्तान पर संगीन आरोप लगाए हैं।
उन्होंने दो बच्चों की मां अपनी दिव्यांग बेटी(बोलने व सुनने में असमर्थ) का दामाद द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने के साथ मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है।
महिला ने कहा है कि हर दिन घर में एक दो लड़कों को बुलाकर उसकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनवाता है।
बदले में उन लोगों से पैसा वसूलता था।
इसकी जानकारी उनकी बेटी ने जब उसे दी तो दामाद ने मारपीट कर बेटी को भी घर से निकाल दिया।
इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला
महिला का कहना है कि उसकी तीन बेटियां थीं। इनमें से दो बड़ी पुत्री अपने ससुराल में ठीक-ठाक से रह रही हैं, लेकिन मेरी छोटी बेटी गूंगी एवं बहरी है, जिसका निकाह नौ वर्ष पूर्व चंदनकियारी के मुस्लिम टोला के रहने वाले मो सुल्तान के साथ दान-दहेज देकर धार्मिक रीति के साथ कर दिया।
विवाह के बाद बेटी को एक पुत्र व एक पुत्री भी हुई।
वर्ष 2018 के बाद दामाद सुल्तान, उसके पिता शाहबान अंसारी एवं मां आमना बीबी ने दहेज के लिए तंग करना शुरू कर दिए।
मारपीट के साथ सभी यह कहने लगे कि तुम गूंगी एवं बहरी हो।
तुम्हारी वजह से हमारा खानदान खराब हो जाएगा।
इसके बाद दामाद ने मेरी जमीन जो चास में है, उसे बेटी के नाम पर करवा ली।
इसके बाद दामाद ने जमीन को जासमीन परवीन के हाथों चार लाख पचास हजार रुपए में 18 दिसंबर को बेच दिया।
इसके बाद बच्चों को घर से भगा दिया।
बेटी के रहते दामाद ने रचाई दूसरी शादी
बेटी को जबरदस्ती घर में रखते हुए पुरुलिया की रहने वाली रूबानी खातून से भी शादी कर ली।
साथ ही कहा कि तुम दोनों मेरी बीवी हो और साथ में रहो।
यही नहीं हर दिन घर में एक दो लड़कों को बुलाकर उसकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनवाता है।
बदले में उन लोगों से पैसा लेता था।
इन सब बातों की जानकारी उनकी बेटी ने मां को भेजी तो दामाद ने मारपीट कर बेटी को भी भगा दिया।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने के साथ मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दिया है।