कोडरमा: पत्थलगडा थाना क्षेत्र में एक दूल्हे को नाबालिग लड़की से शादी रचाना महंगा पड़ गया। आरोपी दूल्हे को हवालात की हवा खानी पड़ी।
1098 पर की गई शिकायत के बाद चाइल्ड लाइन हरकत में आई।
चाइल्ड लाइन की शिकायत के बाद पत्थलगडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की के साथ शादी करने के आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, नाबालिग लड़की को भी बरामद कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है।
चाइल्ड लाइन के मना करने के बावजूद जबरन कराई शादी
पत्थलगडा थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि सिमरिया थाना क्षेत्र के भयपुर चोपे की एक 15 वर्षीया किशोरी की शादी गिद्धौर के बलबल मंदिर में खैरा के शंकर यादव पिता दशरथ यादव के साथ कराई गई थी।
नाबालिग लड़की की शादी की शिकायत 1098 में कॉल कर की गई थी।
इससे पहले लोक प्रेरणा केंद्र व चाइल्ड लाइन सिमरिया की अनिता मिश्रा ने दोनों पक्षों से बातचीत कर शादी रुकवा दी थी।
चाइल्ड लाइन द्वारा दोनों पक्षों को शादी नहीं करने का निर्देश दिया गया था।
लेकिन जबरन 15 दिसंबर को बलबल मंदिर में शादी करा दी गई थी।
गिद्धौर पुलिस कर रही दूल्हे से पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगडा पुलिस ने नाबालिग किशोरी और दूल्हे दोनों को बरामद किया है।
आरोपी दूल्हे को पत्थलगडा पुलिस ने गिद्धौर पुलिस को सौंप दिया है।
वहीं नाबालिग को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया है।
गिद्धौर थाना के सब इंस्पेक्टर टिकवानन्द भगत आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए गिद्धौर थाना ले गए हैं।
चाइल्ड लाइन सिमरिया की अनिता मिश्रा ने बताया कि नाबालिग लड़की की शादी कराना व करना कानूनन अपराध है। बाल विवाह को रोकने के लिए सभी को आगे आना होगा।