ईरान में फायर फेस्टिवल के दौरान 11 की मौत, 486 लोग घायल

News Aroma Media
1 Min Read

तेहरान: ईरान में चाहरशांबे सूरी या फायर फेस्टिवल के दौरान कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 486 लोग घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ईरान के आपातकालीन संगठन के प्रवक्ता मोजतबा खालिदी के हवाले कहा कि गंभीर घायलों में, 49 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खालिदी ने कहा कि ज्यादातर हताहतों की संख्या पिछले साल की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक है, जो पिछले चार से पांच दिनों में हुई है।

ईरानी नववर्ष 21 मार्च को मनाते हैं। अंतिम बुधवार की पूर्व संध्या पर फायर फेस्टिवल मनाया जाता है।

ईरानी लोग अलाव पर कूदकर और सार्वजनिक स्थानों पर पटाखों का उपयोग करके अग्नि उत्सव मनाते हैं, जो पुराने वर्ष को विदाई देने और नए साल का स्वागत करने के लिए किया जाने वाला त्योहार है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article