बोकारो: बोकारो औद्योगिक क्षेत्र स्थित बालीडीह ओपी क्षेत्र के डालमिया सीमेंट कंपनी में काम करने वाले मजदूर नागेंद्र यादव की मौत हो गई।
नागेंद्र यादव बिहार के सिवान निवासी था। बताया जाता है कि मजदूर ए शिफ्ट ड्यूटी कर घर लौटा था। मंगलवार रात ठेका कंपनी के लोग मजदूर के घर पहुंचे।
मजदूर से दोबारा नाइड शिफ्ट ड्यूटी पर चलने के लिए कहा। मना करने पर मजदूर को जमकर पीटा गया। मजूदरों का कहना है कि मृतक के आश्रितों को प्लांट में नियोजन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है।
सुविधाएं नहीं देने पर मजदूर काम नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि वारदात का शिकार हुआ मजदूर कंपनी में सीमेंट लोड करने का काम करता था।
मजदूरों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई मजदूरों की जान जा चुकी है। कंपनी प्रबंधन और ठेका कंपनी की मिलीभगत से मजदूरों को इंसाफ नहीं मिल पाता।
इस कारण इस घटना को लेकर मजदूरों में काफी आक्रोश है। मृतक के परिजन अपने घर से बोकारो के लिए रवाना हो चुके हैं।
मजदूरों का कहना है कि जब तक परिजन नहीं पहुंचते। तब तक किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं होगा और काम भी बंद रहेगा।
घटना की सूचना मिलते ही बालीडीह ओपी प्रभारी सुकुमार टुडू, एसआई हरिश्चन्द्र तिर्की सहित कई पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। ओपी प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।