देवघर: देवघर जिला के देवघर प्रखंड के अंधरीगादर की रहने वाली चांदनी कुमारी छह महीने के बच्चे को साथ लेकर परीक्षा दे रही है।
चांदनी अभी इग्नू में बीए की परीक्षा दे रही है। देवघर के सत्संग कॉलेज में उसका परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
चांदनी छोटे बच्चे को घर पर अकेला नहीं छोड़ सकती
पढ़ लिख कर नौकरी की तमन्ना रखने वाली चांदनी छोटे बच्चे को घर पर अकेला नहीं छोड़ सकती।
वह दो-दो चुनौतियों का एक साथ सामना कर रही है।
पहली तो एकाग्रचित होकर परीक्षा देने के लिए और दूसरी इस दौरान बच्चे की देखभाल करने की।
इस संबंध में इग्नू देवघर के सहायक क्षेत्रीय निदेशक सरोज मिश्रा ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के लिए इस महिला की ललक को पूरी करने के लिए नियमों को ध्यान में रखते हुए केंद्र अधीक्षक सहयोग कर रहे हैं।